Pushkar Singh Dhami elected leader of BJP legislative party in Uttarakhand, to continue as CM. Rajnath Singh, Defence Minister and BJP's central observer for Uttarakhand says in Dehradun that Pushkar Singh Dhami has been elected as the Leader of the Legislative Party. I congratulate him, I am confident that under his leadership Uttarakhand will make rapid progress. N Biren Singh takes oath as the Chief Minister of Manipur in Imphal. Five MLAs, including Nemcha Kipgen, Y. Khemchand Singh, Th. Biswajit Singh, Awangbou Newmai and Govindas Konthoujam swear in as the Cabinet Ministers of the state, in Imphal.
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ही नए मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल की बैठक के बाद पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand New CM) के नाम का ऐलान हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और राज्य के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी को विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था। उधर मणिपुर में भी एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने आज इंफाल में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। बीजेपी को राज्य में 60 में से 32 सीटों पर जीत मिली है।
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। CM भगवंत मान ने गृह मंत्रालय अपने पास ही रखा है। (aam aadmi party) हरपाल चीमा पंजाब के वित्त मंत्री बनाए गए हैं जबकि महत्वपूर्ण शिक्षा मंत्रालय मीत हायर को सौंपा गया है। डॉ विजय सिंघला को स्वास्थ विभाग मिला है जबकि हरजोत बैंस कानून और टूरिज्म मंत्री होंगे। डॉ. बलजीत कौर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री होंगी जबकि बिजली मंत्रालय हरभजन सिंह ETO के पास होगा। लाल चंद के पास फूड और सप्लाई विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
#PushkarSinghDhami #NBirenSingh #BhagwantMann
Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand new CM, Pushkar Singh Dhami oath, N Biren Singh oath, manipur new cm, Punjab CM Bhagwant Mann, Punjab Cabinet portfolio, punjab election 2022, उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह शपथ, पंजाब सीएम भगवंत मान विभागों का बंटवारा, UP election 2022, akhilesh yadav, यूपी चुनाव 2022, योगी आदित्यनाथ, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़